Sep 26, 2024

भारत से बड़ी संख्या में कामगारों को इजराइल भेजने की कोशिश की जा रही है।

भारत से बड़ी संख्या में कामगारों को इजराइल भेजने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह यह है कि उन्हें वहां पैसे ज्यादा मिल रहे हैं क्योंकि युद्ध की वजह से इजराइल में वर्कर्स की कमी हो गई है। इजराइल में काम करना चाहने वाले भारतीयों की एक बड़ी संख्या है। हालांकि एक तरफ यह कहकर इसकी आलोचना भी हो रही है कि वर्कर की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है।
इस समय इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय कामगार हैं। हरियाणा और यूपी द्वारा चलाई जा रही रिक्रूटमेंट ड्राइव में दूसरे राज्यों से भी कामगार आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन कामगारों को इजराइल में औसत मासिक वेतन एक लाख 40 हजार रुपये मिल रहा है। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंश, खाना और रहने के लिए आवास की भी सुविधा मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

Gulf country jobs this week

src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhkgrq2KHjMaHTB7_0fOVl4F5WVxzZ1o2f8aSb9sJ7Kl6XH3dCqonzjOFRsr7swrnojmaVAc...